रविवार, 23 मार्च 2008

क्या आप कलर ब्लाइंड है ? जाँचे

कलर ब्लाइन्डनेश , इस रोग से ग्रसीत लोगों को रंगों के बीच अंतर पता नहीं चलता, जो अन्य लोग पता कर सकते हैं । यह मुख्यतः एक वंशानुगत बीमारी है, लेकिन कुछ लोगों को यह बीमारी आँख या मस्तिष्क के कुछ रासायनिक द्रव्य के संपर्क में आने से भी हो सकता है ।
क्या आप कलर ब्लाइंड है ? नीचे के चित्र में आपको क्या दिख रहा है, 8 या 6 । पुरे क्विज के लिये नीचे के चित्र पर चटकाएँ ।






3 comments:

note pad ने कहा…

हमे तो 6 दिख रहा है हरे पीले गोलों से बना ।

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

रोचक, और धन्यवाद कलरब्लॉइण्डनेस परीक्षण का लिंक देने के लिये।

संजय बेंगाणी ने कहा…

धन्यवाद. अपनी आँखे तो सही निकली :D