पतझङ के दिन कैसे बिते, मत पुछो।
तुम बिन दिन कैसे बिते, मत पुछो ।
जब आते वो पल यादों मे,
हर पल जब कटते थे सालों में ।
दिन रात एक सा लगता था,
दुःख-सुख एक सा लगता था ।
पतझङ के दिन कैसे बिते, मत पुछो।
तुम बिन दिन कैसे बिते, मत पुछो ।
पल पल का कटना दुश्कर होता था,
हर पल मे जीना कष्टकर होता था ।
लेकिन जीते थे बस एक आश में,
आयेगी फिर से बसंत जीवन में।
होंगी जब फिर, तुम मेरे बाहों में,
जीने का बोझ फिर हल्का होगा,
तेरे प्यार में दिल उमङा होगा ।
बसंत लौट फिर से आयेगी,
प्यासे मन को तृप्त कर जायेगी ।
पतझङ के दिन कैसे बिते, मत पुछो।
तुम बिन दिन कैसे बिते, मत पुछो ।
बुधवार, 21 मई 2008
तुम बिन
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
- It was very useful for me. Keep sharing such ideas... - 8/29/2017 - GST Courses Delhi
- I certainly agree to some points that you have dis... - 10/26/2017 - Learn Digital Marketing
- आप की बात सही है लेकिन कईं घरों मे आज की मोड कहलान... - 3/17/2008 - परमजीत सिहँ बाली
- यह साले सब मरासी हे,नोटंकी बाज ( मरासी एक जात हे ज... - 3/14/2008 - राज भाटिय़ा
- Very informative, keep posting such good articles,... - 1/15/2018 - GST Refunds Delhi