आखीर ईद का चाँद निकल ही गया । एक और जानदार प्रदर्शन । सहवाग का खेल देख कर फिर एक उम्मीद जागी है कि सचिन के बाद शायद भारतीय क्रिकेट बल्लेबाजी में कुछ जान बची रहेगी ।
भारतीय क्रिकेट के लिये आज का दिन कई मायनों मे सुनहरा माना जाएगा । आज सहवाग "सर डॉन ब्रैडमैन" और "ब्राइन लारा" के श्रेणी मे शामिल हो गये है , और साथ-साथ अपने टेस्ट मैच मे सार्वाधिक रन भी बनाया है । साहवाग अब एक नया किर्तीमान बनाते हुए , एक ही पारी में दो दोहरे सतकीय साझीदारी मे हिस्सा लेने वाले पहले खिलाङी भी बन गये हैं । इस तीहरे सतक को सबसे कम बौलों मे होने का भी गर्व भी हासिल हो गया है । आज तो ऐसा लग रहा है कि सचिन के बाद , अब सहवाग ने किर्तीमान तोङने की बागडोर संभाल ली है ।
सहवाग की पारी एक रनों कि बौछार से कम नहीं थी , चाहे जो भी साउथ अफ्रिकी गेंदबाज हो सहवाग ने सब की धुनाई की । अगर सहवाग इसी फार्म में बने रहें तो भारतीय क्रिकेट के सुनहरे दिन आने में देर नहीं होगी ।
शुक्रवार, 28 मार्च 2008
सहवाग का कमाल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 comments:
सहवाग ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. अनेकों शुभकामनाऐं भारतीय टीम को.
एक टिप्पणी भेजें